How WPC saves Air, Trees, Water and yet gives sustainable Furniture !



लकड़ी Use न करना,
मान लो कहना, प्यारे भाई बहना.......................

पेड़ न होगा तो पर्यावरण दूषित,
आज हम करें अल्स्टोन से सूचित

दीमक से डरना, सीलन से डरना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना.................

देख पर्यावरण की दीन दशा अल्स्टोन ने ठाना है,
बनाया अलस्टोन wpc इस उद्देश्य से हमें पर्यावरण बचाना है।

लकड़ी का जलना, आग का फैलाना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना.................

अल्स्टोन Wpc से Modular kitchen और wardrobes है बनाना,
लगा अल्स्टोन की घर में चौखट Door और Window भी है लगाना।

अल्स्टोन Wpc ही है लेना, घर में Acp, Wpc & Facade है लाना,मान लो कहना, प्यारे भाई बहना..................

सांस लेना पड़ रहा है अब भारी,
पेड़ की करो न धुआँ धाड़ कटाई।

चिंता न करना, फिकर न करना, अल्स्टोन है न, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना.............

"लखन" की अर्जी अल्स्टोन Wpc & Acp है जब मौजूद,
तो फिर क्यों करें किसी और का इस्तेमाल इसके बावजूद।

पर्यावरण बचाना, पेड़ है लगाना, बाकी अल्स्टोन है न, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना.........
              🙏🙏🙏

बाहर पेड़ लगाओ,
 घर  में अल्स्टोन लगाओ।
पर्यावरण को    बचाओ,
वायुमंडल स्वच्छ बनाओ।।

Comments