अल्स्टोन-एक नई उम्मीद
गर्ग साहब और गुप्ता जी ने हाथ मिलाया जब से
अल्स्टोन की नींव पड़ी थी उस ही दिन और तबसे
शुरुवात की देहरादून में लगाके एसीपी प्लांट
नाम दिया कंपनी को वी एल और प्रोडक्ट को अल्स्टोन ब्रांड
चैन लिया न एक पल उसके बाद कभी दोनों ने
अल्स्टोन के नाम को मशहूर किया कोनों में
पहले एसीपी फिर एवोल्यूशन और प्लैटिनम
लहराया हिंदुस्तान में अल्स्टोन का परचम
किया सिलिकॉन पर दोनों ने एक अनोखा अनुसंधान
उसके बाद तो दोनों ने ना ली सांस भी एक पल
प्रोडक्ट्स की झड़ी लगादी नाम कमाया जमकर
HPL, रिअल्स्टोन,डब्ल्यूपीसी, डोर और चौखट,
ग्लास, मल्टी डेकोर से बड़ाई अपनी ताकत
अल्स्टोन की टीम ने भी ना किया एक पल भी आराम
दुनिया के हर कोने में पहुँचाया अल्स्टोन का नाम
क्या रिटेल, क्या प्रोजेक्ट,क्या सरकारी काम
हर कोई आज पुकार रहा है अल्स्टोन का नाम
एक ही राज़ छुपा हुआ है इस मेहनत के पीछे
निर्माण की सभी सामग्री मिले एक छत के नीचे
न जाने कब आ जाये कोई नया प्रोडक्ट महान
ये ही तो है सुन लो भइया अल्स्टोन की पहचान
इसी लिये कहता हूं लोगों जुड़े रहो अल्स्टोन से
रहो परिचित नई सदी की नई तकनीकों से !!
Nice post..
ReplyDeletewpc and pvc doors manufacturers from Chennai
top wpc door manufacturers in Chennai